नागरिक सुरक्षा टीम के सौ जवान अब आपदा स्थितियों में देंगे अपनी सेवाएं

नागरिक सुरक्षा टीम के सौ जवान अब आपदा स्थितियों में देंगे अपनी सेवाएं

नागरिक सुरक्षा टीम के सौ जवान अब आपदा स्थितियों में देंगे अपनी सेवाएं

जिला प्रशासन ने युवाओं की नई टीम की तैयार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर,जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में आपदा स्थितियों में बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा टीम के सौ वॉलिंटियर्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। दस दिवसीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अनुशासन एवं संयम एक सच्चे वॉलिंटियर्स की पहचान है। इस के साथ सेवा भाव का जज्बा आपदा परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने में मदद करता है। उन्होंने वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए कड़ी प्रशिक्षण की सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान ने कहा कि इन युवाओं का शारीरिक परिक्षाओं के माध्यम से चयन किया गया है। चयनित युवाओं ने भी जिस ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह निसंदेह प्रशंसनीय है । उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं के द्वारा भी उत्साह से भाग लेने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स ऐसे हो जो परिस्थिति के अनुसार प्रतिउत्पन्न मति से बिना संकोच के साथ कार्य करें। इस अवसर पर ट्रेनर विजय सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदा के दौरान सिविल डिफेंस के पहले उद्देश्य ‘सेव द लाइफ’ तथा ‘मिनीमायज़ द लॉस ऑफ लाइफ’ के उद्देश्य के आधार पर ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के आने तथा रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर किस तरह से बचाव किया जा सकता है, इस हेतु भली-भांति प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थी ललित श्रीमाल, संजय भगोरा, ललित बरांडा, मेनका रोत, आशा, अशोक, कमलेश बामणिया, रवि परमार, राजेश, सीता गाडि़या लोहार ने प्रशिक्षण में सीखे गए कार्यों एवं अपने अनुभवों के बारें में बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में सिखाए गए कार्यों का डेमो प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें आपदा की स्थिति में लोगों को किस तरह से बचाव कर ले जाना है, आग को कैसे बुझाना है, रेस्क्यू कैसे करना है आदि चीजों को प्रदर्शित किया गया। इसी जिला कलक्टर ओला एवं एडीएम चौहान ने बहुत सराहना की । इस अवसर पर कमलेश एवं हितेश ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हितेश यादव ने किया।