शीलनाथ धुनी संस्थान ने वायु सेना से रिटायर्ड होने पर किया श्री नाईका का सम्मान

शीलनाथ धुनी संस्थान ने वायु सेना से रिटायर्ड होने पर किया श्री नाईका का सम्मान

शीलनाथ धुनी संस्थान ने वायु सेना से रिटायर्ड होने पर किया श्री नाईका का सम्मान
शीलनाथ धुनी संस्थान ने वायु सेना से रिटायर्ड होने पर किया श्री नाईका का सम्मान
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारतीय वायु सेना में 32 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए जूनियर वारेंट ऑफिसर अरुण नाईक का शीलनाथ धुनी संस्थान द्वारा सम्मान किया गया। ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा ने बताया कि श्री नाईक लखनऊ से रिटायर्ड होकर शीलनाथ धूनी संस्थान पर महाराज साहब के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां संस्थान के ट्रस्टी महेन्द्र सिंह पडिय़ार, वरिष्ठ नेता दिनेश बैरागी, अमित तिवारी, शहर कांग्रेस महामंत्री राजकुमार जोशी, पं. गिरीश चौधरी, देव जोशी आदि के श्री नाईक का शाल श्रीफल एवं प्रसादी देकर सम्मान किया गया। श्री नाईक अपने सेवाकाल के दौरान पुणे, भटिंडा, गुजरात, लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर सेवा दी।