लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से सफलता का परचम लहराए - सभापति

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से सफलता का परचम लहराए - सभापति

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से सफलता का परचम लहराए  - सभापति

सभापति ने चित्रकला प्रतियोगिता के सभी बच्चो को किया पुरस्कृत

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। जीवन में जिस व्यक्ति ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु मेहनत को हथियार बनाकर कार्य किया वह व्यक्ति हर मार्ग पर सफल हुआ है जिसके उदहारण हमारे महापुरुष है। बच्चो को पढाई के साथ खेल खेल में शिक्षा देते हुए उन्हें हर क्षेत्र में सफल बनाये ये बात नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। कार्य्रकम सभापति अमृत कलासुआ,उपसभापति सुदर्शन जैन,पार्षद भावना राव,धर्मिष्ठा श्रीमाल,भूपेश शर्मा,महारावल विद्यालय की व्यख्याता श्वेता जैन और समाज सेवी रूचि जैन मंचासीन रहे। नगरपरिषद द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव और वेक्सिनेशन की जागरूकता हेतु बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे नगरपरिषद सभी प्रतिभागी को सभापति और अतिथियों द्वारा प्रतिक चिन्ह एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि शहर के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली है,नगरपरिषद द्वारा जल्द ही सभी बच्चो को मंच देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिवधियां शुरू की जायेगी जिससे शहर के बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य कार्यो से भी शहर का नाम रोशन कर सके। सभापति ने सभी बच्चो को उत्कृष्ट चित्रकारी के लिए धन्यवाद अर्पित किया वही मंचासीन सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणा स्त्रोत उधबोधन से बच्चो का उत्साहवर्धन किया। कार्य्रकम में इन सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया जूनियर वर्ग में तनवी जादू,रीदम श्रीमाल, प्रथम सोमपुरा, ईशा जैन,पलक मोची, रिद्धि भटवाड़ा, भूमि परमार, कृपांश शर्मा, जेनी मेहता, दक्ष श्रीमाली, दक्ष भावसार, आर्ची व्यास, अनंत व्यास, धीर श्रीमाल, पियल सोमपुरा, पुष्टि सोमपुरा, हिरल सोमपुरा, आर्वी व्यास, मनन शर्मा, विवान सुथार,शिल्पी कोठारी, पूर्वा कल्याना और सीनियर वर्ग में अंकित पंचाल ,भाविका छाबिया,जान्हवी पंचाल, कृति गाँधी ,रानी पंचाल,अविनाश पाटीदार ,चार्मी जैन, रिफ़त गौरी, हितार्थ श्रीमाल, नैतिक जैन , जोली पंचाल , कशिश भाटिया , अवि पाटीदार , जाह्नवी जैन , दिशी कोठारी , मुद्रा मेहता , देव भाटिया , माया कल्याणा को सभापति द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्य्रकम का संचालन नगरपरिषद की कल्पना भावसार ने किया।