आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत विधिक सेवा न्यायिक प्राधिकरण द्वारा मॉडल स्कूल में विविध आयोजन संपन्न

आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत विधिक सेवा न्यायिक प्राधिकरण द्वारा मॉडल स्कूल में विविध आयोजन संपन्न

आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत विधिक सेवा न्यायिक प्राधिकरण द्वारा मॉडल स्कूल में विविध आयोजन संपन्न
आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत विधिक सेवा न्यायिक प्राधिकरण द्वारा मॉडल स्कूल में विविध आयोजन संपन्न
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पूरे देशभर में 12 मार्च से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 26/10/21 को मॉडल स्कूल में विधिक न्यायिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संस्था द ग्लोबल फ्यूचर के साथ मिलकर कई रचनात्मक कार्यों का आयोजन किया गया। जिसमे पौधारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता तथा केरियर मार्गदर्शन के द्वारा विद्यार्थियों को अपने पर्यावरण की सुरक्षा तथा अपने जीवन में श्रेष्ठ बनने एवं श्रेष्ठ करने का मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी ने अपने उद्बोधन से की गई ।मुख्य अतिथि के रूप में विधिक न्यायिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कृष्णा परस्ते, सचिव निहारीका सिंह,डीएलओ शक्ति रावत तथा शास कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. विजय वर्मा उपस्थित थे। सभी अतिथियो ने संस्था में किये गये कार्यों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विविध आयोजनों में चित्रकला प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा, श्वेता काकडे, केरियर मार्गदर्शन में प्रांजल रंजन अवस्थी, स्मृति शर्मा पौधारोपण में डॉ. जिलानी जाट सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन संस्था के पुर्व प्रभारी प्राचार्य तथा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक विकास महाजन तथा आभार स्मृति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक नरवरे सर, निशा नागर, दीक्षा दुबेद्व लक्ष्मी पाटीदार, सुनीता गौतम, सक्सेना मेम, झरोका सर, जायसवाल मेम, प्रतिक जोशी उपस्थित थे।