पुलिस कर्मियों सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों आदि को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी

पुलिस कर्मियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

पुलिस कर्मियों सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों आदि को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी
अलवर राजस्थान

पुलिस कर्मियों सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों आदि को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

थानागाजी अलवर राजस्थान स्थानीय पुलिस थाना थानागाजी पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अलवर की ओर से पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों आदि को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई । स्थानीय पुलिस थाना थानागाजी परीसर में प्रशिक्षण शिविर में डॉं. कुमुद गुप्ता व सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया शाखा अलवर के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने पुलिस कर्मियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में बेसिक लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग में आमजन को एक्सीडेंट आगजनी सांप काटने बिजली का करंट लगने या अन्य आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रथम उपचार दिया जाए इस बारे में विस्तार से प्रशिक्षण व जानकारी दी गई । साथ ही डमी के द्वारा सीपीआर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर पुलिस कर्मियों को हार्ट अटैक आने पर किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है इस बारे में बताया गया । इस दौरान पुलिस कर्मियों को सीपीआर ट्रेनिंग का प्रैक्टिकल करके भी दिखाया। डॉं. कुमुद गुप्ता ने आमजन व पुलिस जवानों के सवालों के जवाब दिए कुछ प्रश्न पुलिस जवानों सीएलजी सदस्यों सुरक्षा सखियों से भी पूछे गए ताकि पता चल सके कि उन्होंने ट्रेनिंग में क्या सीखा है उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों को दी जाएगी । कार्यक्रम के बाद थाना परिसर व आसपास 11 पौधे लगा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया ।