आग की लपटों में जल गई खुशियां

आग की लपटों में जल गई खुशियां

आग की लपटों में जल गई खुशियां

आग की लपटों में जल गई खुशियां

KTG समाचार उमेश विश्वकर्मा वाराणसी

वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुसौली - सुरही गांव में इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट से लगी भीषण आग जिसमें पूरा घर जलकर राख हो गया!

     परिजनों द्वारा बताया गया कि पुराना घर कच्ची मिट्टी का बना मकान था, गांव में बिजली के लिए कच्चे मकान के एक कोने पर ऊपर से होकर बिजली का तार खींचा गया था, जिसके शॉट सर्किट होने से मकान में 22 नवंबर 2022 को शाम को 7:00 बजे आग लगी और रात को 11:00 बजे तक आग पर काबू पाया गया तब तक पूरा मकान जल चुका था और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया!  जिस कमरे से सर्वप्रथम आग देखा गया उस कमरे का ताला पहले से बंद था मकान मालिक राजेश विश्वकर्मा की मा बंद करके मुंबई चली गई थी, उसी कमरे में घर की सारी छोटी बड़ी वस्तुएं रखी गई थी!  बताया गया कि राजेश विश्वकर्मा की शादी की तैयारी भी चल रही थी राजेश विश्वकर्मा को छोड़कर बाकी परिवार के सभी सदस्य मुंबई में ही थे! शादी को लेकर पहले से सारी तैयारियां चल रही थी जिसमें कीमती गहने, कपड़े, बर्तन इत्यादि जलकर राख हो गए! दुर्घटना के दूसरे दिन डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौके पर पहुंचते हैं और परिवार के दुख भरी परिस्थिति को देखते हुए कुछ सहायता राशि देकर परिवार को हौसला दिए!