लघु सीमांत किसान एवं कृषि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

लघु सीमांत किसान एवं कृषि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

लघु सीमांत किसान एवं कृषि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

लघु सीमांत किसान एवं कृषि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ मप्र के बेनर तले लघु सीमांत किसान एवं कृषि मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ प्रभारी दिनेश मंडलोई ने बताया कि ज्ञापन में किसानों की मुख्य समस्या लघु सीमांत किसानों एवं कृषि मजदूरों का पृथक कल्याण बोर्ड प्रदेश के अंदर बनाया जाए, जिससे निर्माण मजदूरों की भांति सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाया जाकर फसल नुकसानी क्षतिपूति दी जाए। साथ ही पशुओं को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाए। बिजली सप्लाई रात्रि की जगह दिन में 10 घंटे तक प्रदान की जाए। ग्रामीण स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाओं को सुलभ बनाया एवं बैंकों व विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लिए जा रहे कमीशन पर सख्त कदम उठाते हुए रोक लगाई जाए। पुराने तालाबों को भू-माफियाओं से सुरक्षित रखने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन किया जाए। जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर अनुदान में कृषि उपकरण प्रदान किए जाए। राजस्व, बिजली एवं बैंकों में  लघु सीमांत के लंबित मुकदमों का शिविर लगाकर एक मुक्त निराकरण कराया जाए। गरीबी रेखा के अपात्र राशन कार्ड धारियों की जाँच कर खाद्यान्न की कालाबाजारी पर रोक लगाए। लघु सीमांत किसानों को परिभाषित कर उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए आदि अन्य मांगें शामिल है। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से भामसं उज्जैन विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, सह विभाग प्रमुख राजू लोधी, जिला कार्यकर्ता कल्याण मण्डलोई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।