अंतिम संस्कार से पहले शव बरामद करने शमशान पहुंची पुलिसः युवक की संदिग्ध मौत के मामले में महाकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया
अंतिम संस्कार से पहले शव बरामद करने शमशान पहुंची पुलिसः युवक की संदिग्ध मौत के मामले में महाकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
केटीजी समाचार आपकी बात हमारा साथ
शेखर परमार उज्जैन मध्य प्रदेश ( उज्जैन )
उज्जैन- में युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर शमशान पहुंचे। इस बीच किसी ने युवक की संदिग्ध मौत होने की सुचना पुलिस को दे दी। इस पर महाकाल पुलिस ने शमशान घाट पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार करने से पहले ही कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब लेकर शमशान पहुंचे। इस बीच किसी ने युवक की संदिग्ध मौत होने की सुचना पुलिस को दे दी। इस पर महाकाल पुलिस ने शमशान घाट पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार करने से पहले ही कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो पाएगा।
महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जय सिंह पूरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले 26 वर्षीय संजू चौहान के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले पुलिस को सुचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। संजू के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे घर लौटा था पेट पर धारदार हथियार के निशान देख परिजनों ने घर पर ही पट्टी बांध दी थी. सुबह संजू
की तबियत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे अस्पताल
ले जाने लगे। इस बीच किसी ने परिचित ने नब्ज देखी तो पता चला की संजू की मौत हो गई है।
शव ले जाती पुलिस
जिसके बाद संजू के अंतिम संस्कार के लिए परिवार शमशान घाट पहुंचे ही थे कि महाकाल पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और पोटमार्टम के लिए भेज दिया। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक मिस्त्री का काम करता था, उसकी दो बेटियां भी है उसकी मौत कैसे हुई ये जांच के बाद पता चल पाएगा, युवक कल रात कहाँ था इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।