सरिस्का के जंगल जोधावास में किसान के खेत 10 फुट लम्बा अजगर निकला किसानों में मची भगदड़

जोधावास गांव से रेस्क्यू कर सुरक्षित छोडा

सरिस्का के जंगल  जोधावास में किसान के खेत 10 फुट लम्बा अजगर निकला किसानों में मची भगदड़
अलवर राजस्थान

सरिस्का के जंगल जोधावास में किसान के खेत 10 फुट लम्बा अजगर निकला किसानों में मची भगदड़

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

सरिस्का के जंगल में 10 फुट लंबा अजगर जोधावास गांव से रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा सरिस्का बाघ परियोजना के समीपवर्ती गांव जोधावास में किसान के खेत में अजगर सांप निकल जाने पर अफरा तफरी मच गई । जिसमें एक खेत में अचानक 10 फुट लंबा और 40 किलो का अजगर सांप पड़ा हुआ था । लोगों ने सरिस्का बाघ परियोजना में अधिकारियों को फोन किया जिसमें सरिस्का रीचर्स टीम मौके पर पहुंची टीम में नीलेश सिंह किशन महेंद्र राजेश प्रेमपाल मौके पर पहुंचे जहां जोधावास गांव में एक खेत में 10 फुट लंबा अजगर मिला था । जिसमें टीम द्वारा अजगर सांप को सावधानी से सफलता पूर्वक आसानी से रेस्क्यू किया गया । जिसमें बताया जा रहा है कि अजगर सांप ने किसी वन्यजीव नील गाय के बच्चे का शिकार कर उसे अपना भोजन बना रखा था । अजगर सांप को पकड़ कर रेस्क्यू टीम ने सरिस्का के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया ।