माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

लुपिन ने कोविड की दवाईयों की कमी को ध्यान में रखते हुए 500 मेडिसीन किट भी उपलब्ध कराइ

माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन द्वारा विश्व पर्यावरण  दिवस कार्यक्रम का  किया आयोजन
लुपिन व प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण किया
माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन द्वारा विश्व पर्यावरण  दिवस कार्यक्रम का  किया आयोजन

माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन 

  KTG समाचार रिपोर्टर नीरज माहेश्वरी  राजगढ़ अलवर राजस्थान

प्राकर्तिक सौन्दर्य मे बसे पर्यटन स्थल झरना धाम राजगढ में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुये कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मटका सिचाई पद्धति से वृक्षारोपण किया गया एवं अतिथियों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाने, औषधीय वृक्ष, पानी बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया, कार्यक्रम में एस. डी.एम.केशव कुमार मीणा ने पर्यावरण के प्रति सजगता हेतु प्रेरणादायी वक्तव्य देते हुए, डी.एस.पी. अंजलि जोरवाल , डी. डी. एम. नाबार्ड प्रदीप चौधरी , तहसीलदार अंकित गुप्ता , थानाधिकारी हरिसिंह धायल, सहित वृक्षारोपण भी किया| संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि - ल्यूपिन के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा द्वारा उपखंड अधिकारी राजगढ को पी.एच. सी. \ सी.एच.सी. में कोविड की दवाईयों की कमी को ध्यान में रखते हुए 500 मेडिसीन किट उपलब्ध करवाईl इस मौके पर संस्था स्टाफ नरेश,गिर्राज, राजेंद्र ,दीपक, व झरना विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहेl