घर की अलमारी में छुपा रखी थी 74 किलो पॉलीथिन
घर की अलमारी में छुपा रखी थी 74 किलो पॉलीथिन
नगरपरिषद ने मारा छापा,लगाया 10 हजार का जुर्माना
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। नगरपरिषद ने पॉलीथिन को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मकान की अलमारी से 74 किलो पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त कर कार्यवाही की। मंगलवार को गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत टीम परिषद ने सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मकान से पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त कर जुर्माना वसूला। टीम परिषद ने नई बस्ती स्तिथ सुचना पर मय पुलिस जाब्ते के साथ मकान पर छापा मारा और मकान में रखी अलमारी से पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त किये वही मकान में कमरे से भी केरी बैग्स जब्त किये। टीम परिषद ने सभी पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त कर लिए और केरी बैग्स का व्यापार करने वाले पर 10 हजार का जुर्माना भी वसूला। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि नगरपरिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत टीम परिषद द्वारा शहर में पोलिथिन केरी बैग्स को कार्यवाही की जा रही है,पॉलीथिन केरी बैग्स पशुओ और पर्यावरण के अभिशाप है इसलिए इसका उपयोग न करे,पॉलीथिन केरी बैग्स का क्रय एवं विक्रय करना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाली केरी बैग्स जिसे हम उपयोग होने के बाद फेक देते है इससे शहर तो गन्दा होता ही है साथी ही इसे शहर में गुमने वाली गौ माता भी इसको खा जाती है और इसके खाने से गौधन मर रहा है। सभापति ने शहरवासियो से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी जब भी बाजार जाए अपने साथ कपडे की थैली ले जाए और पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग न करे। इधर आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अवैध पॉलीथिन केरी बैग्स जानलेवा है, शहरवासी शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग करे और केवल कपड़ो की थैली का ही उपयोग करे। टीम परिषद से कार्यवाही में अमृत मीणा, मोहम्मद राजा,रमेश कोटेड एवं कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।