ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक आयोजित

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक आयोजित

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक आयोजित

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की उपस्थिति में ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर ओला ने आने वाले समय मे जिले में होने वाले वृक्षारोपण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रमिक नियोजन,महिला मेट नियोजन, व वेज रेट पर ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए कम वेज रेट आने वाले कार्यो को प्रभावी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए विकास अधिकारियों को प्रति सप्ताह विशेष अभियान चलाकर एक एक कार्य पर फोकस कर कार्य पूर्ण करने को निर्देश दिए। इससे केटेगरी अनुसार प्रगति प्राप्त हो सकती है। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यो की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्रों को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अच्छे कार्यो के संकलन कर भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपवन सरंक्षक, अधिशासी अभियंता श्री किशन नोगिया, परियोजना लेखा प्रेम कुमार उपस्थित थे।