स्थाई पट्टा नहीं मिला तो करेंगे आगामी चुनाव का बहिष्कार, वार्ड 35 के रहवासियों ने एसडीएम से की मुलाकात
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वार्ड क्रमांक 35 वृद्धाश्रम के पास स्थित पाड़ा मैदान के रहवासी स्थाई पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की। रहवासी भगवान सिंह मालवीय एवं राजेश गोंदिया ने बताया कि लगभग 25 परिवार जो कि विगत कई वर्षो से पाड़ा मैदान में रह रहे है, लेकिन हमें आज तक शासन की ओर से पट्टा आवंटित नहीं किया गया। हम सभी रहवासी पट्टे की मांग को लेकर सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं एसडीएम को कई बार आवेदन दे चुके है, लेकिन हमें सिर्फ हर बार आश्वासन ही दिया गया है। पिछले पांच सालों से पट्टे के लिए आवेदन करते आ रहे है, फिर भी शासन द्वारा हमें पट्टा आवंटित नही किया गया। मंगलवार को समस्त रहवासी पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम साहब से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने हमारा आवेदन नहीं लिया और कहा कि पट्टे की योजना अभी आगे से प्रारंभ नहीं हुई है। ऐसा कहकर सभी रहवासी को रवाना कर दिया। पट्टे के लिए रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर रखी है। पट्टा नहीं मिलने से करीबन 25 परिवारों का जीवन अधर है। सभी रहवासी एससी/एसटी एवं आदिवासी समुदाय से आते है। हम हर नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान भी करते आ रहे है। उसको बावजूद भी हमें शासन की योजनाओं का लाभ नही दिया जा रहा है। पट्टा नही मिलने से हमारा जीवन अंधकारमय हो गया है। वार्ड में सडक़, बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी हमें नही मिल पा रही है। बारिश के दिनों में घरों के आसपास घुटने-घूटने तक कीचड़ व पानी हो जाता है, जिससे हमें आने-जाने में काफी समस्याएं होती है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि हमें शीघ्र ही पट्टा आवंटित नहीं किया गया तो आगामी चुनाव का बहिष्कार और उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान शैतान सिंह, गोलू, सिंह, तेर सिंह, राजेश गोंदिया, अंकूर, जालिम सिंह, धूलिया सिंह, जितेंद्र सिंह, रीना भगवान सिंह, लाल सिंह, सुनील बारिया, सुरेश सिंह सहित अन्य