श्री रामलीला के सांतवे दिन हुआ प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन, श्रद्धालु हुए भाव विभोर

श्री रामलीला के सांतवे दिन हुआ प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन, श्रद्धालु हुए भाव विभोर

श्री रामलीला के सांतवे दिन हुआ प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन, श्रद्धालु हुए भाव विभोर
श्री रामलीला के सातवें दिन हुआ प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन, श्रद्धालु हुए भाव विभोर
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान मंदिर परिसर में चल रही विंधाचल धाम काशी की श्री रामलीला मंडल की 11 दिवसीय कथा मे 7 वे दिन श्री राम जी के वनवास का प्रसंग का सुंदर चित्रण किया गया। इस मंचन से श्रद्धालुजन भाव विभोर हो उठे। आयोजन समिति संयोजक इंदर सिंह ठाकुर, अर्जुन चौधरी व सहसंयोजक दीपक अकोदिया व अमित सोनगरा ने बताया कि प्रभु श्री राम की जीवंत मंचन देखना अद्भुत व रोमांचकारी है। रंगमंच के कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शकों की भरी भीड़ किसी मैला स्थल की तरह दृष्टिगत हो रही हैं। रामलीला के प्रारंभ से प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से प्रभु श्री राम और रामायण जी की आरती मे शहर के गणमान्य अतिथि पधारकर कलाकारों में आमजन का उत्साह वर्धन कर रहे है। रामलीला का समापन 21 दिसंबर को राम राज्यारोहण के साथ होगा। उक्त जानकारी दीपक अकोदिया राजा ने दी।