श्रद्धा के साथ मातारानी की पूजा अर्चना कर मनाई श्रावणी तीज

श्रद्धा के साथ मातारानी की पूजा अर्चना कर मनाई श्रावणी तीज

श्रद्धा के साथ मातारानी की पूजा अर्चना कर मनाई श्रावणी तीज

: कुंवारी कन्याओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रखा व्रत

:भजन कीर्तन किए सुयोग वर प्राप्ति की कामना की

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। श्रावणी तीज के अवसर पर कुंवारी कन्याओं ने गुरुवार को तीज माता की श्रद्धा एवं भक्तिभावना के साथ पूजा अर्चना की तथा सुयोग्य वर प्राप्ति कामना की। शहर के धनेश्वर शिवालय में गुरुवार को श्रीमाल समाज सहित अन्य समाज की कुंवारी कन्याओं ने मिलकर तीज माता की श्रद्धाएवं भक्तिभावना के साथ पूजा अर्चना कर सुयोग्य वर की प्राप्ति की कामना की।गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याएं नवीन परिधान धारण कर हाथ में पूजा का थाल सजाए मंगल गीत गाते हुए धनेश्वर शिवालय पहुँची तथा मातारानी पूजा अर्चना की। छोटी बच्चियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया तथा वह भी नवीन परिधान धारण कर पूजा अर्चना करने पहुँची। कन्याओं ने मातारानी को चुनरी चढ़ाई तथाअबीर गुलाल कुमकुम का तिलक किया एवं श्रीफल वदेरा। धनेश्वर शिवालय में बड़ी संख्या में कन्याएं एकत्रित हुए एवं पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किया। कई कन्याएं ने आज व्रत भी रखा तथा घरो में विविध व्यंजन बनाकर मातारानी को भोग लगा करप्रसाद ग्रहण किया।