चिखली उपखण्ड क्षेत्र मे पुलिस थाना कुँआ के खोखरवा गाव मे व्यक्ति ने आत्म हत्या की।
आत्म हत्या की।
चिखली उपखण्ड क्षेत्र मे पुलिस थाना कुँआ के खोखरवा गाव मे व्यक्ति ने आत्म हत्या की।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ-- चिखली उपखण्ड अंतर्गत पुलिस थाना कुँआ क्षेत्र के खोखरवा गाव मे एक व्यक्ति ने छोटी से घरेलू नोक झोंक के चलते आत्म हत्या कर ली । कुँआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह राज पुरोहित ने बताया की लालजी ने रिपोर्ट दी की मेरा बेटा रामा ने पति पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर नोक झोंक के चलते आत्म हत्या कर ली। बताया की बीते दिन दिनाक 10-08-2021 को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे दोनो के बीच झड़प हो गई जिससे बचने के लिये उसकी पत्नी दूसरे परिचित के वहा चली गई। इसके बाद रात को रामा ने घर के पास ढ्लान पर रोजड़े के वृक्ष पर रस्सी के फनदे से फाँसी से लगा ली। जिसकी खबर सुबह मिली ओर कुँआ पुलिस थाना मे इस बात की सूचना दी। मौके पर कुँआ थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, ए एस आई तेज सिंह, रतनलाल यादव रमण लाल मौके पर पहुची ओर लाश को उतारा गया ओर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ पोस्ट मार्टम् हे तु ले जाया गया। डा. सुरेश कुमार आमलिया द्वारा पोस्ट मार्टम कीया गया । जिसके बाद लाश परिजनों को सुप्रत की गई इस दोरान ढुढि सरपंच सीमा मईडा,राजू मईडा, पूर्व वार्ड पंच रमेश, वार्ड पंच मोहन भाई, कर्मचन्द ओर परिवार जन ग्रामीण ओर रिश्तेदार मौजूद रहे।