विधायक बलजीत यादव के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाएगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब देना संभव है
विधायक बलजीत यादव ने धार्मिक कार्यों में भाग लिया पार्षद की सराहना की
विधायक बलजीत यादव के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाएगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब देना संभव है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
विधायक बलजीत यादव ने बहरोड़ अलवर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया । सर्वप्रथम कस्बे में स्थित श्याम मंदिर जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया । इसके बाद सबलपुरा मौहल्ले में पहुँचे जहॉ ठाकुर मन्दिर में धोक लगा कर न्यू पार्क में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान वार्डवासियों विधायक सहित नगरपालिका चेयरमेन और पार्षदों का भव्य स्वागत किया । वार्डवासियों ने उनके सामने अपनी मांगे रखी । जिनको पूरा करने का वार्डवासियों को आश्वासन दिया । अंत में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि जो कार्मिक जनता को लूटेगा जनता की अनदेखी करेगा आम आदमी को लूटेगा । चाहे वह किसी भी विभाग का अधिकारी हो या कर्मचारी हो और चाहे मेरा सगा ही क्यों ना हो भ्रष्टाचारियों को बख्सा नहीं जायेगा । इसके लिए मेरे द्वारा सभी अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक बुलाकर समझा दिया गया था । हमारा प्रयास है कि हमारा बहरोड़ आगे बढ़े । कोरोना काल में निजी अस्पताल जनता को लूट रहे थे । एक एक दिन के एक से ढेड लाख तक रूपये लेकर लोगों को लूटा जा रहा था । हमने महसूस किया कि बहरोड़ की जनता लुट ना सके इसके लिए बहरोड़ सीएचसी को उपजिला अस्पताल बनाया और बहरोड़ उपजिला अस्पताल में जिले का सबसे बड़ा आईसीयू बनाया । नीमराना व बर्डोद में भी बनाया । मुझे जनता का पूरा सपोर्ट मिला और सरकार का भी पूरा सर्पोट भी मिला । जिसके चलते हमने कोरोना से लोगों की जान बचाई है । बहरोड़ को आगे बढाने के लिए हमने महिला कॉलेज खुलवाया नीमराना में एडीजे कोर्ट खुलवाया अंग्रेजी स्कूल खुलवाया विद्यालयों में अलग से विषय लेंकर आये मंडी को स्वतंत्र करवाया बोंद को नगरपालिका बनवाया गण्डाला को उपतहसील बनवाया बन्द पड़े मिडवे को दुबारा से चालू करवाया है । बहरोड़ में बस स्टैण्ड बनवाया जायेगा बहरोड़ कुण्ड रोड़ हमारी मुख्य समस्या बनी हुई है । जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवायेंग । शडयंत्रकारियों ने इसके काम को रूकवा दिया था । अब मैं काम चालू करवाने के लिए दबाव बना रहा हूँ ।