शहर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाया नगर परिषद में

शहर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाया नगर परिषद में

शहर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाया नगर परिषद में

शहर में शत: प्रतिशत वेक्सिनेशन का जिम्मा उठाया परिषद ने

चार दिन में 3 हजार से अधिक लोगो ने लगवाई वेक्सीन

डूंगरपुर - शहर में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु एक तरफ नगरपरिषद सरकार की गाइड लाइन की पालना कराने हेतु आमजन को जागरूक कर रही है वही दूसरी और शहर में शत प्रतिशत वेक्सिनेशन हो उसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में नगरपरिषद द्वारा पांच वेक्सिनेशन केंद्र बनाये गए और इन  केन्द्रो पर टीम परिषद ने 10 कार्मिको को वेक्सीन रजिस्ट्रेशन हेतु लगाया है जो ये टीम परिषद के कार्मिक वेक्सीन केंद्र पर आये लोगो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते है। टीम परिषद के आयुक्त श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको का शत: प्रतिशत वेक्सिनेशन हो उसके लिए शहर में परिषद के पांच सामुदायिक केंद्र को वेक्सिनेशन केंद्र बनाया गया है और प्रत्येक केंद्र पर मय कंप्यूटर दो-दो परिषद के कार्मिको को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लगाया है। आयुक्त ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि शहर में सभी वार्डो में शटर प्रतिशत लोगो को कोरोना का टीका लगे और शहर सुरक्षित रहे। नगरपरिषद के इन पांच केन्द्रो पर चार दिन में 3 हजार से अधिक लोग वेक्सीन लगा चुके है,वही टीम परिषद द्वारा शहर में वेक्सिनेशन हेतु शहरवासियो को जागरूक करके वेक्सीन लगाने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि शहर में वेक्सिनेशन हेतु टीम परिषद के सभापति सहित समस्त पार्षद टीम अपने अपने वार्डो में वेक्सिनेशन हेतु वार्डवासियों को प्रेरित कर रहे है जिससे वार्ड के अधिक से अधिक लोग वेक्सीन हेतु केन्द्रो पर आ रहे है और अपने परिवारजन के साथ वेक्सीन लगा रहे है। इधर नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने भी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वेक्सीन कारगर और ये संक्रमण से बचने हेतु बेहद जरुरी है,वेक्सिनेशन हेतु कोई बहाना नहीं बनाये और आज ही शहर के पांच केन्द्रो में से कही भी जाकर वेक्सीन लगाये और शहरी सुरक्षा बढ़ाने में भागीदार बने।