हमीरगढ़ की छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन

हमीरगढ़ की छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन
छात्राएं पुरस्कार प्राप्त करती हुई

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ की छात्राओं ने दिनांक 16/11/2021 से 20/11/2021 तक राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय,माण्डल  में आयोजित संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में भाग लेकर कक्षा दसवीं की छात्रा रानू सुवालका ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान  , कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ हेमलता कुमावत ने गोला फेंक में व पूजा वैष्णव ने तस्तरी फेंक में प्रथम स्थान एवं कक्षा बारहवीं की छात्राएँ रतनी बलाई व सरोज कंवर चौहान ने संस्कृत व हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष व विपक्ष दोनो में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है । प्रधानाचार्य डॉ.कृष्ण गोपाल जांगिड ने बताया कि “सहस्रं तु पितृन् माता गौरवेणातिरिच्यते” अर्थात् माँ का स्थान पिता के स्थान से हज़ार गुणा अधिक गौरव को प्राप्त है ये गौरव बालिकाओं को  खेल सहित सभी क्षेत्रों में प्रोत्साहित कर उन्नत किया जाना चाहिए।  इस तरह का मनोविवेक रखते हुए दल प्रभारी फ़रज़ाना बानो  व अर्पिता त्रिपाठी (प्राध्यापिका) के उन्नत प्रयासों से राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, सूरजगाँव (डूंगरपुर) में  24-11-2021 से होने वाली राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में  रानू  सुवालका 100मीटर दौड़ व सरोज कंवर चौहान और रतनी बलाई संस्कृत-हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।प्रधानाचार्य जांगिड ने बालिकाओं के संभाग स्तर पर विजेत्री बनने व राज्य स्तर पर  चयन पर शुभाशीष व समस्त स्टाफ़ को उनके प्रयासों के लिए बधाइयाँ दी।