चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ--- भाजपा के प्रथम अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अवतरण दिवस पर भाजपा द्वारा 4 से 6 जुलाई का वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत भाजपा मण्डल कुँआ द्वारा भी राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कुँआ मे वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ कुँआ ने कहा की इस जीवन मे जल ओर वृक्ष के बिना जिंदगी जीना मुश्किल हे यही मनुष्य के जीवन की अमूल्य धरोहर हे । आज धरती पर प्रदूषण बहुत बढ़ गया हे ओर वृक्ष ओर जंगल बहुत कम हो गए हे ।जिससे इंसान को शुद्ध आक्सीजन नही मिल पाती हे l आपने कोराना काल मे देखा होगा की जनता ने आक्सीजन कि कितनी किम्मत चुकाई हे l इसलिए वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा से लगाये जिससे आने वाले समय मे हमे शुद्ध हवा के लिए तरसना नही पड़े। इस दोरान महिपाल सिंह राठौड़ महामन्त्री गजेंद्र जैन, भेस का नाका बांध अध्यक्ष भगवान डामोर, सरपंच शर्मिला डामोर, उप सरपंच रंजिता कलाल, नरपत सिंह पवार, अजीत भाई बोहरा, सिद्ध राज सिंह, श्रवण लबाना, संस्था प्रधान माणिलालजी ओर विद्यालय का कर्मचारी ओर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l