दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,पुलिस जांच में जुटी
दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,थाने में हुआ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
नीम का थाना । सीकर जिले में नीम का थाना तहसील के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गांवली में आज दो पक्षों झगड़ा होने का मामला सामने आया है। मामले में पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।विक्रम सिंह पुत्र बनवारी निवासी गांवली ने आपनी रिपोर्ट में कहा है कि राजेन्द्र पुत्र निवास, नर्मदा देवी व उनकी दो पुत्रवधुओं ने मिलकर बनवारी सिंह पर जानलेवा हमला किया तथा धरधार हथियार से हाथ पे वार कर दिया। साथ ही जब में रखे 20000 रुपए भी निकाल लिए ।
वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से नर्मदा देवी ने रिपोर्ट कहा है कि वह खेत लकड़ी लेने गई थी उसी वक्त बनवारी ने उनसे गाली गलौच की एवम् कुल्हाड़ी से मेरे पति की तरफ हमला किया और खेत की पाल से नीचे गीरा दिया। बनवारी सिंह के साथ उनके पुत्र विक्रम सिंह ने भी गाली गलौच की ।
पाटन थाने में दोनों पक्षों के तरफ से मामला दर्ज हुआ है ।तथा साथ ही एक पक्ष की तरफ से एससी एसटी का मामला भी दर्ज हुआ है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।