भारतीय किसान संघ ने उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
भारतीय किसान संघ ने सैपऊ धौलपुर ने
उपजिला कलेक्टर सैपऊ को दिया ज्ञापन
अत्यधिक वर्षात एवं वाढ से खराव हुई फसल का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की ।
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मुकेश परमार कूं करा व अशोक परमार जिला उपाध्यक्ष धौलपुर के सानिध्य में ज्ञापन दिया गया।
सुनील परमार जगदीश गोस्वामी हरिओम परऊआ दीपक परमार हरीसिंह सैपऊ पप्पू परमार रनवीर सिंह परमार माकरा मंगेश परमार
विद्याराम शर्मा मानसिंह रघुनाथ मुन्ना महेश गोधन सिंह कान्हा रामनरेश रनवीर मरईया राम प्रकाश शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।