रामगढ़ शेखावाटी में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन बुधवार को 

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।  शिविर में उद्योग ,रीकों, अग्रणी जिला प्रबंधक, राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी  प्रदान की जायेगी। 

केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर
सीकर 17 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी. के शर्मा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा अनूठी पहल की गई है। मिशन निर्यातक बनों अभियान के अन्तर्गत 18 अगस्त 2021 को प्रातः प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक नगर पालिका , रामगढ़ शेखावाटी में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।  शिविर में उद्योग ,रीकों, अग्रणी जिला प्रबंधक, राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी  प्रदान की जायेगी। 
उन्होंने बताया कि शिविर में मिशन निर्यातक बनों अभियान के अन्तर्गत मौके पर ही उद्यमियों को ऑनलाईन आयात-निर्यात कोड जारी करवायें जायेंगे। उद्योग लगाने एवं निर्यात के इच्छुक उद्यमी शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते है। निर्यात के इच्छुक उद्यमी आईईसी कोड के लिए स्वयं का आधार कार्ड, पेन कार्ड , बैंक खाता का विवरण , जीएसटी नम्बर आदि साथ लेकर आये ताकि मौके पर ही आईईसी जारी करवायें जा सके।
------------------------