चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

विश्व आदिवासी दिवस।

चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।


चिखली उपखण्ड के कुँआ गाव मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। 

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 


कुँआ-- चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ गाव मे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कुँआ में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता डामोर पंचायत समिति सदस्या एवं अध्यक्षता सरपंच श्रीमती शर्मीला डामोर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही श्री खेमाजी यादव,दिनेश डामोर,राजू भाई ताबियाड,जितेंद्र कटारा,रमेश ताबियाड,नरेश कलाल,भगवान लाल डामोर आदि विभिन्न वक्ताओं ने जनमानस को संबोधित करते हुए जनजाति वीर पुरुषों का स्मरण के साथ महान जनजाति संस्कृति के गौरव को बनाए रखने वर्तमान युवा पीढ़ी को व्यसन और बुरी आदतों से बचाकर सुशिक्षित करने.. साथ ही कोरोना महामारी की आगामी लहर की संभावना से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सीनेशन आदि उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी भूपेश कुमार जैन ने घर-घर औषधि योजना, सघन वर्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, आवास प्लस सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं जनजाति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया गया। 

मंचीय कार्यक्रम के पश्चात परिसर में ही विविध वाद्य यंत्रों के साथ भजन और गेर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पुलिस थाना,पंचायत भवन आदि विभिन्न राजकीय परिसरो में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनमानस का स्वागत सरपँच शर्मीला डामोर, आभार-धन्यवाद भगवान डामोर एवं मंच संचालन ग्राम विकास अधिकारी भूपेश कुमार जैन द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर उपसरपंच रंजीता कलाल, थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, महीपाल सिंह राठौड़, राहुल कटारा, जयंति डेन्डोर, पंकेश डेन्डोर, लाला डेन्डोर, रमण ताबियाड, कन्हैयालाल बंजारा, लालजी यादव, शंकर डेन्डोर  राजेंद्र  ताबीयाड, शम्भू भाई, गेंदाल भाई, सिद्ध राज सिंह, सुरेश डामोर सोमा डामोर, ओर बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।