बेटी के जन्मदिन पर विद्यालय में किया वृक्षारोपण
अध्यापिका सोनम मीना ने बिटिया के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ, सीकर
31 अगस्त,2021गुहाला।ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के राजस्व ग्राम हुलडा का बास में स्थित राज उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सूरज मल तंवर के सान्निध्य में अध्यापिका सोनम मीणा की पुत्री चारुल के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया गया।
अध्यापक रमेश कुमार सैनी ने बताया कि अध्यापिका सोनम मीणा ने अपनी बेटी चारुल मीना के जन्मदिन पर विद्यालय को 11 वृक्षारोपण कर प्रकृति बचाने का संदेश दिया।सोनम मीना ने कहा है कि हम सबको प्रकृति सरंक्षण के लिये आगे आना चाहिए।प्रधानाध्यापक सूरज मल ने बिटिया को आशीर्वाद दिया और पर्यावरण के प्रति प्रेम का संदेश दिया।इस दौरान सुरेश देवी,आरती मीना ,सुरेश मीना,आदि स्टाफ़ मौजूद रहा।