नियमों की धज्जियां उड़ाता सक्सेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सत्तीमोड़

कोविड19 के नियमों को किया दरकिनार

केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर


14 अगस्त,2021गुहाला।सतिमोड, नृसिंहपुरी बस स्टैंड के पास संचालित सक्सेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के द्वारा कोविड19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई है।जहाँ राजस्थान सरकार के द्वारा अभी तक किसी भी तरह से विद्यालय खोलने सम्बन्धी कोई छूट प्रदान नही की है जबकि ये स्कूल जगह जगह अपनी ब्रांच चला रहा है।
आज सुबह गुहाला के सरकारी अस्पताल के पास स्थित विद्यालय परिसर में लोगों ने जाकर देखा तो पाया गया कि वहां नन्हें-नन्हे बच्चों को कक्षा कक्षो में पढ़ाया जा रहा है।पूंछने पर अध्यापन करा रही मैडम जो की सक्सेज इंटरनेशनल स्कूल निदेशक बीनू वर्घिस की धर्मपत्नी थी बोली कि आपको क्या मतलब है।हम कुछ भी करें।आप कौन होते हो प्रश्न करने वाले।अध्यापक महेंद्र सैनी ने भी क्लास को देखने आए लोगो से अनर्गल सवाल करते हुए कहा कि सब विद्यालय चल रहे हैं हम भी चलाएंगे।कोरोनो को लेकर बच्चों ने कोई सावधानी नही अपना रखी थी।न तो मास्क ओर न ही सोशल डिस्टेंस।एक तरफ सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं दूसरी ओर ये स्कूल वाले अपने आप को ही सब कुछ मॉन रहें हैंऔर प्रशासन आराम से गहरी नींद में सो रहा है।इन मासूम बच्चों का कौन मालिक।बता दे कि जहाँ यह ब्रांच चल रही है उसी कैम्पस में कोरोना काल से पूर्व आदर्श पब्लिक स्कूल का संचालन हो रहा था।आदर्श स्कूल के निदेशक बाबूलाल योगी से पूंछने पर उन्होंने बताया कि हमने तो यह विद्यालय परिसर काफी समय पहले ही खाली कर दिया है।और योगी बोले कि कल को कहीं मेरा विधालय बदनाम न हो जाये।