डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कुँआ थाना मे ली सी एन जी सदस्यों की बैठक। 

पुलिस अधीक्षक ने ली सी एन जी सदस्यों की बैठक।

डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कुँआ थाना मे ली सी एन जी सदस्यों की बैठक। 
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कुँआ थाना मे ली सी एन जी सदस्यों की बैठक। 

 

 डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कुँआ थाना मे ली सी एन जी सदस्यों की बैठक। 

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ --  चिखली उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस थाना कुँआ मे पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सी एन जी सदस्यों ओर ग्रामीणों की बैठक ली। कुँआ थाना पहुँचने पर कुँआ थाने के कार्मिको द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कोरोनो काल मे सावधानी बरतने की बात बताई की हर नागरिक को कोरोना गाइड लाइन की पालन करने के बारे मे और बाइक चलाते समय ट्राफिक के नियमो का पालन करने के बारे मे और उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त हमेशा हेलमेट का उपयोग करना करने जिससे दुर्घटना होने पर भारी नुकसान की सम्भावना कम होने ओर किसी की सर पर चोट लगने से मौत नही होने के बारे मे कहा और कहा की गाव मे कोई व्यक्ति संदिग्थ् नजर आये आपको तो थाने मे सूचना देने की बात बताई जिससे कोई ओर घटना घटे उससे पहले ही रोका जाये। वृता अधिकारी रामेश्वर लाल ने भी बताया की आजकल गाड़ियों से दुर्घटना बहुत हो रही हे ओर मौत हो जाने पर यहाँ पर लोग मोतानें की मांग करते हे यह नही करनी चाहिए इससे मरने वाले के परिवार का नुकसान हे आप यहाँ पर मोताने के रूप मे लाख या दो लाख मे फैसला कर दोगे जिससे अन्य फायदो से आप वंचित रह जायोगे जैसे मुख्यमंत्रि दुर्घटना योजना से मिलने वाली राशि और वह गाड़ी जिससे एक्सीडेंट हुआ हे उसके बीमे से मिलने वाली राशि जो आपने फैसला किया हो उससे तो हो सके ज्यादा हो या दुगुनी भी हो सकती मिल सकती हे जिससे उस परिवार को संबल मिल सके पर यहाँ पर लोग इसका फायदा नही लेते हे जिसका नुकसान दुर्घटना मे खोने वाले परिवार को ही होता हे इसलिए इस घटनाओ पर अंकुश लगाने की बात बताई। ओर जरूरत पड़ने पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ओर पुलिस मित्रो के सहयोग लेने के बारे मे कहा। महिपाल सिंह कुँआ ने कुँआ थाना अधिकारी और कुँआ थाने के कार्मिको के कार्यो की की सराहना की ओर कहा की कुँआ थाना क्षेत्र मे कोराना काल मे भी पुलिस कार्मिको ने बहुत अच्छा कार्य किया जिससे कुँआ थाना क्षेत्र मे मौते कम हुई और इस एरिये मे अमन और शांति कायम हे जो कुँआ थाने के थानाधिकारी और यहाँ पर तेनात कार्मिको की वजह से ही है उन्होंने पुलिस प्रशासन के अच्छे कार्यो के लिये आभार व्यक्त किया इस दोरान कुँआ थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, ए एस आई तेजसिंह, ओर कुँआ थाने के कार्मिक कुँआ सरपंच शर्मिला डामोर, उपसरपंच रंजीता कलाल, वार्ड पंच रमण परमार, भरत कलाल, नरेश कलाल, गजेंद्र जैन, दिपेश त्रिवेदी, रमण लाल पंचोरी, रमेश यादव,महिपाल सिंह राठौड़, राजेश पटीदार, भगवान् डामोर, भचड़िया सरपंच देवेंद्रजी , राकेश कलाल दिनेश डामोर,  गोवर्धन जैन, खेमा भाई यादव, हिम्मत सिंह चुंडावत, चन्द्रविर सिंह, मानशंकरजी ओर कुँआ थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सरपंच, वार्ड पंच, ओर सी एन जी सदस्य ओर ग्रामीण उपस्थिति रहे।