चौरासी विधानसभा क्षेत्र के ससलई गांव में गुरु गोविंद महाराज की मूर्ति का अनावरण।
चौरासी विधानसभा क्षेत्र के ससलई गांव में गुरु गोविंद महाराज की मूर्ति का अनावरण।
चौरासी विधानसभा क्षेत्र के ससलई गांव में गुरु गोविंद महाराज की मूर्ति का अनावरण।
कुँआ KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ ---- डूंगरपुर जिल्ले के चौरासी विधान सभा क्षेत्र के ससलई गाव मे गुरु गोविंद महाराज की मूर्ति का अनावरण माननीय चौरासी विधायक राजकुमार रोत, समाज सेवी भंवर दादा, बासिया धाम के करण गोरी महाराज, मानगढ़ धाम से रामचंद्र महाराज, बावड़ी धाम से केशव महाराज, कहड़वाड़ा धाम से पूना महाराज, धनगाव से अंबालालजी, कोचरि से शम्भू महाराज द्वारा भक्ति मय मोहल मे किया गया l इस दोरान भजन मण्डली ओर भक्ति संगीत भी भक्तो द्वारा प्रस्तुत किया गया l इस कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत स्थानिय ग्राम वासियों द्वारा किया गया l इस पावन कार्यक्रम मे वक्ताओ द्वारा अपने अपने विचार रखे ओर गुरु गोविंद महाराज की जीवन गाथा का उल्लेख किया ओर उनके त्याग ओर बलिदान को याद किया ओर उनके विचारो ओर उनके द्वारा बताये गये आदर्शो को अपने जीवन मे उतारने की बाते बताई गई l ओर इस आधुनिकता भरे युग मे नवयुवको द्वारा फिजूल मे फोन पर समय बरबाद करे रहे उस पर वक्ताओ ने कहा की यह आदत अच्छी नही हे इसमे जो समय आप बरबाद कर रहे हो वही समय अगर आप पढाई मे या अन्य किसी धन्धे या काम मे लगाओगे तो जीवन मे बहुत काम आयेगा इसके बारे मे बताया ओर नशे की लत पान गुटखा आदि से दूर रहने की बात बताई गई l इस दोरान जिला जिला परिषद सदस्य सलीम भाई पीठ, अनिल कटारा, कान्ता बेन, स्थानीय सरपंच सीमा भमात, भचड़िया सरपंच देवेन्द्र डामोर,रूपलाल डामोर उदड़िया, खातूराम बागडिया, मणिलाल छगण गडा मेड़तीया, सुखलाल जी सदेणा नयागाव, राजमल जी, रणछोड़ जी दाद धाम, कमलेश पारगि, ओर बड़ी संख्या मे आस पास क्षेत्र के मेट कोटवाल ओर भक्त जन इस दोरान मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन पंकज भमात द्वारा किया गया l