दादी ही निकली अपने पोते की हत्यारी,चार दिन पहले सागवाड़ा के जंगल में कुँए में मिली थी 6 वर्षीय विहान पाटीदार की लाश
दादी ही निकली अपने पोते की हत्यारी,चार दिन पहले सागवाड़ा के जंगल में कुँए में मिली थी 6 वर्षीय विहान पाटीदार की लाश
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। चार दिन पहले सागवाड़ा के जंगल में कुँए में मिली 6 वर्षीय विहान पाटीदार की हत्या का सागवाड़ा पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए विहान पाटीदार की दादी गंगा पाटीदार को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 14 जून को प्रार्थिया माया पत्नी जगदीश पाटीदार ने उम्र 25 वर्ष निवासी नयागांव थाना सागवाड़ा लिखित रिपोर्ट में बताया कि मेरी पीहर हुका पुत्र अमरजी पाटीदार निवासी पारडा सरोदा है। मेरे पिता की मृत्यु होने से मेरा लालन पालन मेरा चचेरा भाई नटवर पुत्र गोविंद पाटीदार करता है। मेरा पहला विवाह जितेंद्र पुत्र डूंगरजी पाटीदार निवासी करियाणा थाना साबला के साथ 7 से 8 माह पूर्व हुआ था। जितेंद्र से मेरा लड़का विहान 6 वर्षीय पुत्र है। पारिवारिक कारणों से में 6 माह पूर्व मेने जगदीश पुत्र दलजी पाटीदार निवासी नयागांव से नाता हुआ था। विहान मेरे साथ रहता था। 14 जून को सुबह 11.30 को मेरा मोबाइल लेकर कही चला गया। मैने परिवार के लोगो के साथ गांव व आसपास के रिश्तेदार तलाश की परन्तु विहान का कोई अता पता नहीं चला।विहान ने काले रंग का बनिया व चड्डा तथा पाव में सेंडिल पहन रखे थे कि रिपोर्ट दी थी।मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में थानाधिकारी अजय सिंह राव ने टीमो को गठित तलाश के लिए रवाना की गयी। गठित टीम द्वारा काफी तलाश करने पर रात्रिके समय कोई पता नही चल पाने पर अगले दिन 15 जून को पुलिस ने नयागांव पहुँच कर बालक के बारे में जानकारी जुटाई गई एवं ग्रामीणों की मदद से आसपास काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नही चलने पर थेन की समस्त टीमो को सम्मिलित कर थानाधिकारी अजय सिंह राव ने नेतृत्व में पुनः तलाश की गई तो नयागांव के पश्चिम दिशा में सागवान के जंगल के बीच में एक बहुत पुराने गहरे कुँए बालक की लाश मिली।जिस पर लाश की पहचान के लिए परिजनों को मौके पर बुलवाकर पहचान कराई गई तो परिजनों ने गुमशुदा बालक विहान पुत्र जगदीश पाटीदार निवासी नयागांव की होना बताया। बालक की लाश मिलने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं वृत्ताधिकारी निरंजन चारण घटनास्थल पर पहुँचे। इस पर कुँए से बालक की लाश निकालकर सागवाड़ा मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को किया सुपुर्द। बॉक्स: दादी गंगा पाटीदार ही निकली अपने पोते की हत्यारी थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि उक्त घटना का घटनास्थल गांव से करीब एक किमी दूर पश्चिम दिशा में दुर्गम जंगल होना एव उक्त कुआं वर्तमान में में कई वर्षों से अनुउपयोगी होना तथा बालक की उम्र 6 वर्ष होना तथा बिना किसी के ले जाये बिना वहां पहुचना सम्भव नहीं होने से उक्त बालक की हत्या होने के अंदेशा होने से पुलिस ने सभी पहलुओ को ध्यान में रखते हुए तकनीकी एवं परिजनों से पूछताछ तथा सीसी टीवी फुटज का अवलोकन तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट में बालक द्वारा मोबाइल फोन लेकर जाना सामने आने से गहनता से मोबाइल की अंतिम लोकेशन का गहनता से अध्ययन करने पर सामने आया कि बालक के घर से निकलने तुरन्त बाद बालक की दादी गंगा पत्नी दलजी पाटीदार उम्र 55 वर्ष निवासी नयागांव द्वारा निकलकर सामने आया आने से बालक की दादी गंगा पाटीदार से पूछताछ की गई। पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यो एवं घटना के आधे घंटे के बाद तक मोबाइल फोन चालू होने तथा उसके बाद मोबाइल फोन बंद होना प्रार्थिया का उक्त मोबाइल घर से गायब होना आधी तथ्यों दौरान अनुसंधान पाये जाने पर गंगा पाटीदार को हत्या के मामले में किया गिरफ्तार। बॉक्स: पूर्व पति की संतान होने की वजह से ईष्या भावना से की बालक विहान की हत्या थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि बालक विहान पाटीदार स्वयं के पुत्र की संतान नहीं होकर अपने पुत्र की बहू माया पाटीदार के पूर्व पति जितेंद्र पुत्र डूगर पाटीदार निवासी करियाणा की संतान होने तथा माया द्वारा जगदीश पाटीदार से नाता विवाह के दौरान अपने बालक विहान को नयागांव लेन से मन में गंगा पाटीदार विहान को लेकर ईर्ष्या भाव होना तथाविहान के रहने से सम्भावतया माया दूसरी सन्तान जन्म दे या नहीं दे इस बात की आशंका होना तथा कई बार माया द्वारा अपनी सासु के साथ यह कहना कि विहान यही रहेगा मुझे ओर कोई संतान नहीं चाहिए। इन सब बातों को लेकर गंगा पाटीदार कुंठित थी। इस वजह से उसने विहान पाटीदार के साथ चार पांच माह से काफी प्रेम जाहिर कर उसका विश्वास जीतकर झड़िया काटने के बहाने कुँए की तरफ ले जाकर कुँए में धक्का मार कर हत्याकरना सामने आया। कार्यवाही के दौरन पुलिस टीम में सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव,सउनि हरिश्चन्द्र,कानि महेंद्र परमार,डूंगरपुर साइबर सेल से कानि हेमेंद्र सिंह,कानि मयंक,महिला हैड कानि मंजुला,वरदा थाना महिला कानि विशाखा, महिला कानि जुली,कानि इंद्रजीत सिंह,प्रहलाद सिंह,वीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल,अजय राजसिंह मौजूद थे। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा उक्तगठित टीम की हौसला अफजाई के लिए नकद इनाम मय प्रशंसा पत्रदेने की घोषणा की।