कुआं कस्बे में अनलॉक डाउन मैं भी लॉकडाउन जैसी हालत।
कुआं कस्बे में अनलॉक डाउन मैं भी लॉकडाउन जैसी हालत।
कुआं कस्बे में अनलॉक डाउन मैं भी लॉकडाउन जैसी हालत।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान ।
कुँआ-- चिखली उपखंड क्षेत्र के कुआं कस्बे में सरकार द्वारा लॉकडाउन खोले जाने पर भी लॉक डाउन जैसी हालत। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने राजस्थान को अनलॉक डाउन किया है जिसमें सुबह 6:00 से लगाकर 4:00 तक मार्केट खोला गया हे। फिर भी कुँआ कस्बे में लोग 11:00 बजे तक की मार्केट के अंदर आते उसके बाद वापस अपने घर पर चले जाते ज्यादातर लोग बारिश के गिरने की वजह से अपने खेतों के अंदर काम में व्यस्त हो गए हैं और बाकी लोग कोरोना के डर से घर से बाहर नही निकल रहे हे और बाजार के अंदर एकदम सुनसान जैसी हालत है। 11:00 बजे बाद इक्का दुक्का लोग ही बाजार नजर में आये हैं व्यापारियों को आस थी की लोक डाउन खुलने के बाद कुछ घर खर्चा के लिए पैसो का इंतजाम कर लेंगे पर आज की हालत देखते हुये छोटे व्यापारी जो कीराणा को छोड़ कर दूसरा व्यापार करते हे उनके चेहरे मायूस नजर आये। बाजार एक दम सुनसान नजर आया पुरा रोड खाली नजर आया । फिर भी उम्मीद की किरण कायम रखते हुयें ग्राहक के आने के इंतजार मे आँखे बिछाये बैठे हे व्यापारी।

Rakesh Kumar kalal kunwa
