75 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
ग्राम हुलडा का बास में किया ध्वजारोहण
केटीजी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर
15 अगस्त,2021नृसिंहपुरी।ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के राजस्व ग्राम हुलडा का बास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरपँच प्रतिनिधि पवन कुमार वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस मां शारदे के आगे द्वीप प्रज्वलित करके हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधानाध्यापक सूरज मल तंवर ने बताया कि आज प्रातः 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना एडवायजरी का पालन करते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव,मुख अतिथि सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार वर्मा एवम विशिष्ट अतिथि योग गुरु रामावतार यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी गयी।प्रधानाध्यापक ने आये गए मेहमानों का स्वागत किया तथा इस पावन अवसर पर अपने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवम नामांकन बढ़ाने हेतु गांव के लोगों का सहयोग मांगा।ओर देश के रणबाँकुरों जिसकी बदौलत हमें आजादी मिली उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनको याद किया।विशिष्ट अतिथि योग गुरु रामावतार यादव ने कहा कि आज देश को सही दिशा में ले जाने की आवश्यकता है जिसमें युवा व अध्यापक इसमे अपनी महती भूमिका निर्वहन कर सकते हैं।वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा यहाँ के गुरु-शिष्य प्रेम पर अपने विचार प्रकट किये।मंच संचालन अध्यापक रमेश कुमार सैनी ने किया।तथा आये हुए मेहमानों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में सुरेश देवी,आरती मीना, सोनम मीना, अंजू,सुनीता, प्रियंका, सुनील आदि मौजूद रहे।