विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करते रक्तवीर

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर आये युवा और खुलकर किया रक्तदान
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

के टी जी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान

152 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

अपेक्षा से ज्यादा युवा पहुंचे शिविर में ब्लड  बैग  पड़े कम

सीकर 14 जून-  कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जिले भर में रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होने के कारण  ब्लड की कमी को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया की प्रेरणा व मार्गदर्शन  में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान , धूत होंडा सीकर एवं नेहरू युवा सीकर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया । 

        सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील एवं धूत होंडा सीकर के एमडी राजकुमार धूत ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को धूत होंडा ज्योतिबा फुले सर्किल पिपराली चौराहा के पास कोविड-19 के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

      रक्तदान शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संस्थान संरक्षक सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा ने पहुंचकर रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया । उन्होंने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  रक्तदान शिविर में युवाओं ने काफी जोश और उत्साह के साथ कोविड-19 पालन करते हुए रक्तदान किया  । शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, शिविर से पूर्व 97 युवाओं ने  रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया था लेकिन बहुत से युवाओं ने  बिना पंजीकरण के ही शिविर स्थल पर आकर रक्तदान किया और अंत में ब्लड बैंक के पास ब्लड  बैग नहीं हो पाने के कारण बहुत सारे युवाओं को बिना रक्तदान किए ही वापस जाना पड़ा। सीकर के युवा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में काफी आगे आ रहे हैं । रक्तदान शिविर में श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया |
    रक्तदान शिविर में पूर्व पार्षद बलराम नायक ,वेद प्रकाश राय, पार्षद तौफीक बहलिम, इमरान खान, मदन प्रकाश मावलिया ,स्टेशन रोड व्यापार संघ अध्यक्ष जसवीर चौधरी, पूर्व पार्षद संपत सिंह, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश सैनी, शंकर सैनी, समाजसेवी शेर सिंह सुंडा, सुभाष मील ,अनिल कस्वाँ, नरेश प्रधान ,परमेंद्र, महेंद्र काजला, मनोज शर्मा, राकेश मील, महेंद्र सुंडा, हरीश जाखड़ ,डॉक्टर राजकुमार कटारिया, प्रियंक जैन, गौरव सेनानी संघ के मदन गढ़वाल, सनी शिवसिंहपुरा, अरुण खेतान, मणि खेतान, सुनील पारीक, मनोज सोडाणी, मनोज जाखोटिया, अंकित काबरा ,हरि झंवर्, अभिषेक तापड़िया, नितेश काबरा, सुनील काबरा, सुमित लाहोटी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाया |  गत वर्ष भी संस्थान के माध्यम से कोरोना लॉकडाउन में जिले भर में 15 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 1100  से ज्यादा  रक्त यूनिट संग्रहित की थी। संस्थान के माध्यम से अब तक 150 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 15,000 से ज्यादा रक्त यूनिट संग्रहित की जा चुकी है। कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों के लिए भी संस्थान के माध्यम से 336 यूनिट प्लाज्मा डोनेशन करवाया जा चुका है । 

मील ने किया 84 वीं बार रक्तदान 
इस अवसर पर सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं  नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील ने अपना 84 वां रक्तदान पूरा किया।