कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी प्रीमियम लीग मैच 2022
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राज.
कैथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पारी सिटी कोतवाली धौलपुर व छीतापुरा के मध्य क्रिकेट मैच हुआ।
जिसमें सिटी कोतवाली धौलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए छीतापुरा 86 रन पर ही सिमट गया 68 रन से सिटी कोतवाली धौलपुर ने 7 विकेट से जीत हासिल की ।
मैन ऑफ द मैच लच्छो रहे।
दूसरी पारी का मैच राजपूताना टाइगर व जगरिया क्लब पचगांव के बीच खेला गया
राजपूताना टाइगर क्लब ने 127 रन की धुआंधार पारी खेली । 127 रन का पीछा करते हुए जगरिया क्लब पचगांव ने पीछा करते हुए जगरिया क्लब पचगांव ने पीछा करते हुए 93 पर ही ढेर हो गई राजपूताना टाइगर क्लब ने 27 रन से जीत हासिल की ।
मैन ऑफ द मैच अंकित सिकरवार रहे।
तीसरी पारी का मैच सिद्ध बाबा व फूलपुर के मध्य हुआ फूलपुर ने पहले खेलते हुए 80 रन बनाए सिद्ध बाबा ने 5.3 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल की
मैन ऑफ द मैच सोनू रहे। कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के कॉमेंटर डॉक्टर युगल बिहारी पाराशर को क्रिकेट कमेटी के द्वारा शादी की 17 वीं वर्षगांठ पर केक काटकर सरप्राइस दिया समस्त दर्शकों वह कमेटी के द्वारा दीर्घायु एवं सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया
इसी बीच ठाकुर जोगेश्वर सिंह परमार सतीश परमार सरपंच अजय कांत शर्मा (लाला) बौहरे राम नारायण शर्मा (दादा) राम प्रकाश शर्मा दूजी शर्मा काले शर्मा ब्रजमोहन शर्मा (बलुआ) राज सिंह परमार वीरेंद्र परमार एडवोकेट सुनील परमार नरेश शर्मा ललित किशोर अध्यापक हर्षवर्धन बृजेश धूजी शर्मा दुष्यंत पाराशर बसंत सोनू परमार हर्ष परमार मयंक परमार मुन्ना अजय रजनी कांत शर्मा लव प्रताप कुश प्रताप रामू शर्मा आकाश शर्मा धोनी तोमर अजय परमार सोनू वर्मा गौरव शर्मा हर्षित पाराशर विजय सिंह राजकुमार जादौन डैनी शर्मा शिवदत्त शर्मा जयवीर सिंह आमिर खान बिट्टू अमन अंकित छोटे नवी बक्स खान सुमंत परमार B.R.P.कॉलेज के निदेशक मिथिलेश शर्मा अंपायर रानू शर्मा दुष्यंत शर्मा रहे कॉमेंट्री बृजमोहन (बलुआ) शर्मा डॉक्टर युगल बिहारी पाराशर दिलीप शर्मा कुलदीप (दीपू) परमार नरेश शर्मा आदि दर्शक, व ग्रामीण उपस्थित रहे । मैच का भरपूर आनंद, दर्शकों द्वारा लिया गया रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समय रात्रि 7:00 बजे से 1:00 बजे तक रहा।