सुनिता भूरिया योग शिक्षक संघर्ष समिति की संयुक्त सचिव मनोनीत
योग शिक्षिका सुनीता भूरिया ने किया गांव सेवद का नाम
के टी जी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान
11जून 2021 सीकर।राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति का विस्तार संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव के द्वारा सरंक्षक योग गुरु ओम कालवा के निर्देशन में किया गया।
महासचिव योग गुरु मनोज सैनी में बतायां कि योग शिक्षिका सुनीता भूरीया निवासी सेवद,सीकर को सँयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया ।यह समिति डिग्री या डिप्लोमा धारी योग शिक्षकों के हितार्थ बनी है जिसमे भूरिया राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति की के उद्देश्यों को पूरा करने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगी।योग शिक्षक संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल सीकर सहित राज्यकारिणी के सभी सदस्यों व सरपँच रामचन्द्र भूकर सेवा,निर्मला भूरिया, कविता, विजय पाल भूकर,वीरेंद्र भूरिया, सुभाष चन्द्र,जयप्रकाश, मुकेश भूरिया कल्याणपुरा, विकाश शर्मा युवा भारत सीकर, योग शिक्षक मनीष शर्मा,अनिल शर्माआदि सहित ग्रामीण लोगों ने योग शिक्षिका सुनिता भूरिया को बहुत बहुत बधाईयां दी।