कैंथरी प्रीमियम लीग मैच 2022 का आयोजन

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

कैंथरी प्रीमियम लीग मैच 2022 का आयोजन

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राज.

कैंथरी गॉव में  रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2022का आयोजन ठाकुर जोगेश्वर सिंह स्टेडियम कैंथरी में किया गया। 

लीग मैच बारह- बारह ओवर का रखा गया। प्रथम पारी का मैच साडा व भगौरा के बीच खेला गया। जिसमें भगौरा ने पहले खेलते हुए 12ओवर में100रन वनाये। साडा टीमने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6विकेट से साडा टीम विजयी हुई। 

द्वितीय पारी का मैच बी.आर.पी.कालेज कैंथरी व आदर्श नगर पचगॉव के वीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.आर.पी.कॉलेज कैंथरी ने 80 रन का टारगेट रखा। आदर्श नगर पचगॉव के द्वारा पीछा करते हुए 60रन पर सिमटकर रह गई। जिसमें बी.आर.पी.कालेज 20रन से विजयी हुई। 

कोमेन्ट्री बृजमोहन (बलूआ)शर्मा डॉ.युगल विहारी पाराशर व सोमेश परमार स्कोरर कुलदीप परमार लव कुश अजय आकाश रवी कुमार मनोज कुमार रानू शर्मा शिवदयाल शर्मा सचिन पौनिया अंकुश पूर्व सरपंच ठा.जोगेश्वर सिंह परमार पूर्व सरपंच सतीश परमार रमाकांत शर्मा रामप्रकाश शर्मा रघु परमार नीरु परमार रमेश तौमर सौनू परमार गोलू हर्षित पाराशर शिवकांत राजू डैनी शर्मा मौनू शर्मा सोनू पंच पवन शर्मा राजे परमार डॉ.युगल विहारी पाराशर राजकुमार तौमर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।