कुँआ गाँव की निगरानी करेगी तीसरी आँख पुलिस की पहल से लगे सी सी टीवी केमेरे

कुँआ गाँव की निगरानी करेगी तीसरी आँख पुलिस की पहल से लगे सी सी टीवी केमेरे

 

 

कुँआ गाँव आया अब तीसरी आँख की निगरानी मे पुलिस की पहल से लगाये सी सी टीवी केमेरे

K T G समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान

कुँआ--- डूंगरपुर  जिल्ले के चौरासी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुँआ गाँव पर रहेगी तीसरी आँख की नजर चौरासी विधायक राजकुमार रोत के सहयोग से एवम कुँआ ग्राम पंचायत के सहयोग से पूरे गाँव मे लगाये  सी सी टीवीकेमेरे कुँआ सरपंच शर्मिला डामोर ने बताया की आज बड़ी खुशी की बात हे की कुँआ गाँव मे जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा वर्ताधिकारी सिमलवाड़ा रामेश्वर लाल चौहान ओर कुँआ थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान की बार बार पहल करने से एवम चौरासी विधायक राजकुमार रोत के सहयोग से ओर स्थानीय ग्राम पंचायत के सहयोग से पूरे गाँव मे  सी सी टीवी केमेरे लगाये गए जिससे पूरे  गाँव पर तीसरी आँख द्वारा निगरानी रखी जायेगी जिसका कंट्रोल रूम पुलिस थाना कुँआ मे स्थापित किया गया कुँआ थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की समय की जरूरत के हिसाब से यह एक बहुत अच्छा कार्य किया गया हे चौरासी विधायक राजकुमार रोत के सहयोग से ओर कुँआ ग्राम पंचायत के सहयोग से पूरे कुँआ गाँव मे केमेरे लगाये गये जिसको लगाने के लिये हमेशा डूंगरपुर जिला  पुलिस प्रशासन बार बार पहल करता था जो अब जाके संभव हुआ जो  कुँआ गाँव की सुरक्षा के लिए ओर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बेहतरीन कदम है l 

आज कुँआ थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान एवं गण मान्य नागरिको की मौजूद जी मे विधिवध कुँआ थाने मे स्थित कंट्रोल रूम का सुभारम्भ किया गया इस दोरान कुँआ सरपंच शर्मिला डामोर, महिपाल सिंह राठौड़, विपिन सेवक, वीरेंद्र कलाल, नरेश कलाल, राजेश दर्जी, नरपत सिंह पंवार, वार्ड पंच मनोज यादव, रमण लाल परमार पुनमचंद् कलाल ओर राकेश कलाल गजेंद्र जैन एवम कुँआ गाँव के गण मान्य नागरिक ओर कुँआ थाने के पुलिस कार्मिक मौजूद रहे l