निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 मई से

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 मई से

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 मई से


निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 मई से
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास 29 मई 2022/ जिले में  निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 मई 2022 से प्रारम्‍भ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 03 बजे तक प्राप्‍त कर सकते है। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 06 जून निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जून, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित है।निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 10 जून होगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून तथा द्वितीय चरण का 01 जुलाई को प्रात: 07 बजे से अपरान्‍ह 03 बजे तक किया जायेगा।
       जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 18, जनपद पंचायत सदस्य के 138, सरपंच के 496, पंच के 7 हजार 995 पद निर्वाचन कराया जाएगा।प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को कराया जायेगा चुनाव। पहले चरण में 10 जिला पंचायत सदस्य, 73 जनपद पंचायत सदस्य, 275 सरपंच, 4380 पंच पदों पर निर्वाचन करवाया जाएगा। दूसरे चरण में 08 जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच पद तथा 3615 पंच पदों पर निर्वाचन कराया जाएगा।