सभापति ने किया केबिनेट मंत्री जूली व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह का स्वागत

हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे महिला व पुरुषों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं मंत्री जूली का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया

सभापति ने किया केबिनेट मंत्री जूली व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह का स्वागत
अलवर राजस्थान

सभापति ने किया केबिनेट मंत्री जूली व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह का स्वागत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर सभापति मुकेश सारवान की ओर से मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे महिला व पुरुषों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं मंत्री जूली का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया । सभापति के नेतृत्व में साफा बांधकर तथा फूलमालाओं से मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टीकाराम जूली का स्वागत किया गया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर नगर परिषद् में सभापति पद पर दलित समाज का मनोनयन कर राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने ना केवल अलवर राजस्थान बल्कि देशभर में नजीर पेश की है । उन्होंने कहा कि अलवर के लिए यह ऐतिहासिक पल है जब वाल्मिकी समाज के आम कार्यकर्ता व पार्षद मुकेश सारवान को सभापति पद से सुशोभित किया गया है । मंत्री जूली ने कहा कि वर्तमान समय में अलवर की राजनीति की बनी विषम परिस्थितियों को बदलने की जरूरत है । कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी की सेवा कर प्रदेशवासियों के लिए विकास के मार्ग खोले हैं । उन्होंने सभापति सारवान से आह्वान करते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सभी वार्डों में विकास के नए आयाम स्थापित करे ।