दिव्यांगजनों को एक छत के नीचे सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास है
समाज कल्याण विभाग का प्रभार देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें जनता की सेवा करने का मौका दिया
दिव्यांगजनों को एक छत के नीचे सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि नवाचार सक्षम अलवर अभियान दिव्यांगजनों को एक छत के नीचे सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास है । उन्होंने कहा कि जिले में पायलेट प्राजेक्ट के रूप में यह अभियान चलाया गया है जो कि दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है । इसकी सफलता को देखते हुए प्रदेश में भी यह अभियान लागू कराया जाएगा । मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति उमरैण के पंचायत भवन परिसर में सक्षम अभियान के तहत आयोजित दिव्यांग शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि दिव्यांग असक्षम नहीं बल्कि सक्षम है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर अपनी काबिलियत का लोहा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनवाया है । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग का प्रभार देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें जनता की सेवा करने का मौका दिया है । उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे प्रदेश के दिव्यांगों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभाग विशेष रूपरेखा तैयार कर रहा है । उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है ताकि दिव्यांग भी आमजन की तरह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके । नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है ।