पूर्व सभापति के नेतृत्व में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वागत कर फल वितरण किया गया

पूर्व सभापति के नेतृत्व में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वागत कर फल वितरण किया गया

पूर्व सभापति के नेतृत्व में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वागत कर फल वितरण किया गया

             KTGसमाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

  पूर्व सभापति के नेतृत्व में वैक्सीन सेंटर पर स्वागत कर फल वितरित किए
देवास। भारतीय जनता पार्टी और विधायक गायत्री राजे पवार व महाराज विक्रम सिंह पवार के आव्हान पर महा वैक्सीनेशन अभियान 25-26 अगस्त को चल रहा है। जिस पर पहले दिन वार्ड क्रमांक 7 इटावा एवम वार्ड क्रमांक  27 मोती बंगला में पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वाले के प्रतिनिधि मुस्तफा अहमद हाथी वाले की ओर से दोनों वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिकारियों, नर्स और पूरे स्टाफ एवं जो वैक्सीनेशन कराने आए सभी नागरिकों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही फल भी वितरित किए गए। मुस्तफा अहमद ने उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, वैक्सीन है जरूरी की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का लाभ लेने एवं शासन प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जुगनू गोस्वामी, राजेंद्र ठाकुर, मिलिंद सोलंकी, विमल शर्मा, मनोज काका, लक्ष्मी राठौर, हुसैन ठेकेदार, कदीर पहलवान, गुणपाल पवार, बबलू पंवार, राजा खान, संतोष तिवारी, धर्मेंद्र, नितिन शर्मा आदि उपस्थित थे।