पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया चुनावी दौरा

पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू
रिपोर्टर मनोज सैनी अलवर राजस्थान
पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू
पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू
पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू

पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में चुनावी प्रचार चालू

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर शहर विधानसभा में आने वाले 4 वार्डो एवं जिला परिषद सदस्य की तैयारियों को लेकर आज सूर्य नगर मोड पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अलवर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सैनी पंचायती राज चुनाव प्रभारी अलवर शहर प्रदीप आर्य सह प्रभारी पंडित राम स्नेही शर्मा एवं थानागाजी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सह प्रभारी श्र सुनील बोहरा ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करी। आगामी पंचायत चुनाव में उमरेण पंचायत समिति की चार पंचायत समिति सदस्यों यथा  1. वार्ड नंबर 12 दिवाकरी 2.वार्ड नंबर 13 बेलाका बेलाका पालका इटराणा‌ बैरका 3 .वार्ड नंबर -14 बेलाका भूगोर‌इटराणा ग्रामीण रूपबास 4. वार्ड नंबर 15 भूगोर के कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रत्याशियों की रायशुमारी की गई। इस मौके पर अलवर शहर से विधानसभा प्रत्याशी श्वेता सैनी ने कहा की इन वार्डों में मजबूत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा । पंचायत चुनाव प्रभारी प्रदीप आर्य ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस पंचायत चुनाव में विजय हासिल करेगी। सह प्रभारी पंडित रामस्नेही शर्मा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में जीत की रणनीति एवं कांग्रेस पार्टी का जिला प्रमुख तथा पंचायत समितियों में कांग्रेस पार्टी के प्रधान बनाए जा सके इस संदर्भ में चर्चा कर आगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली तथा अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश मिश्रा से मिलकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। आज की इस बैठक में भूगोर की पूर्व सरपंच रेखा मीणा पूर्व पार्षद राहुल खान जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव पूर्णमल सिरमोलिया रज्जाक खान कमल सेन आमीन महर सहाबुद्दीन मोहन सिंह संतोष महिवाल हरिराम जाटव किरण बाला सन्नी साबिर खान उषा देवी सोनल कोमल सिरमोलिया गुरदीप खान, श्री कल्लू खान,श्री अली मोहम्मद हरि सिंह पूर्व सरपंच ओम प्रकाश सैनी धनीराम रामलाल राजेश कुमार धर्मराज मीणा पूर्व सरपंच हाजी गफूर बेलाका हनीफ खान जसमाल खान नूरुद्दीन खान रामलाल लोकन राम मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।