विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी पत्नी द्वारा किया गया पौधरोपण।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी पत्नी द्वारा किया गया पौधरोपण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर-  05 जून/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने परिवार के साथ डीएम आवास परिसर में क्रमशः पीपल, बरगद व पाकड़ का पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का विशेष प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सभी को पौधरोपण करना चाहिये, स्वच्छता रखना, जल प्रदूषण रोकने के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिये, ताकि हम सभी को शुद्ध पर्यावरण की अनुभूति मिल सके।

       जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा पीपल, बरगद व पाकड़ तथा उनकी पत्नी श्रीमती श्रेया गुप्ता व सुपुत्र ने कनकचम्पा पौध का रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें अर्थात् पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा सम्बन्ध रखता है और उसे प्रभावित करता है। मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना, मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जल प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है, जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। इससे बचने के लिये हम सभी को मिलकर विशेष प्रयास कर पर्यावरण प्रदूषण को रोकना ही पड़ेगा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी डीएम अभिनाष कुमार पाण्डेय व अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।