दुल्हिन बाजार शिव मंदिर, छठ पूजा सामग्री का हुआ वितरण,

Dulhan Bajar Shiv Mandir prangan Mein Chhath Puja ke Shubh avsar par Pujan samagri ka huaa samuhik Vitran

दुल्हिन बाजार शिव मंदिर, छठ पूजा सामग्री का हुआ वितरण,
दुल्हिन बाजार शिव मंदिर, छठ पूजा सामग्री का हुआ वितरण,

KTG Samachar, Bharat.                                

Ravi Shankar Mishra (Repoter-Bihar)

09 November 2021

Rajiv Ranjan Zonal Chief Bureau

आस्था के महापर्व के सुवसर पर बिहार की राजधानी पटना से 50km दक्षिण दुल्हिन बाजार स्थित बाबा बुद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में अनेकों श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ता एवम शिक्षण संस्थान के संचालकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजन सामग्री वितरण किया गया और छठ व्रतियों के आशिर्वाद से खूब झोलियां भरीं। पूजन सामग्री वितरण करने में सक्रिय रूप से हरिकांत उपाध्याय, विजय कुमार गुप्ता, श्री राम जी सिंह, राजू चौरसिया, सेल्हौरि बेल्हौरि पंचायत के मुखिया रेखा देवी- पति हरे कृष्णा कुशवाहा,  माध्यमि आस्था के महापर्व के सुवसर पर बिहार की राजधानी पटना से 50km दक्षिण दुल्हिन बाजार स्थित बाबा बुद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में अनेकों श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ता एवम शिक्षण संस्थान के संचालकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजन सामग्री वितरण किया गया और छठ व्रतियों के आशिर्वाद से खूब झोलियां भरीं। पूजन सामग्री वितरण करने में सक्रिय रूप से हरिकांत उपाध्याय, विजय कुमार गुप्ता, श्री राम जी सिंह, राजू चौरसिया, सेल्हौरि बेल्हौरि पंचायत के मुखिया रेखा देवी- पति हरे कृष्णा कुशवाहा,  माध्यमिक कोचिंग के संचालक बिहार श्री रत्न से सम्मानित संजीत कुमार, बिट्टू कुमार, जयतु संस्कृतम ट्यूशन सेंटर के संचालक संस्कृत शिक्षक बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित हरि शंकर मिश्र, विनय मालाकार, दीपक कुमार ELC, ग्रामवासी, युवा विद्यार्थियों आदि के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।  कोचिंग के संचालक बिहार श्री रत्न से सम्मानित संजीत कुमार, बिट्टू कुमार, जयतु संस्कृतम ट्यूशन सेंटर के संचालक संस्कृत शिक्षक बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित हरि शंकर मिश्र, विनय मालाकार, दीपक कुमार ELC, ग्रामवासी, युवा विद्यार्थियों आदि के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।पूजन सामग्री में नारियल, 251 धोतियाँ, पीस, अगरबत्ती, सुपारी, सलाई, प्रसाद, आदि से सजाया हुआ कोलसूप व्रतियों के करकमलों में दिया गया।इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु राजीव रंजन की तरफ से 251 मास्क का भी वितरण किया गया। पूजन सामग्री वितरण का समापन निर्विघ्न हुआ।यहां के प्रबंधक का कहना है कि यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षो से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।