तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का समापन आज

पंच कुण्डीय महायज्ञ व आयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षोंगांठ के साथ भंडारे का आयोजन

तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का समापन आज
तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का समापन आज
तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का समापन आज

           KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

 उज्जैन समीपस्त ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई के मायारे का आयोजन का आज समापन हुआ।

 सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्री कविता दीदी सारंगपुर ने बताया कि मैं 8 वर्ष की उम्र से ठाकुर जी की कथा का आयोजन कर रही हूं अब तक मध्य प्रदेश के 18 जिलों में कई जगहों पर कथाएं कर चुकी हूं परंतु पिपलोदा द्वारकाधीश में कथा करने का जो आनंद मुझे प्राप्त हुआ एवं मेरे स्वयं के दादाजी का जन्म स्थल भी पिपलोदा द्वारकाधीश ही रहा है इस कारण ग्राम वासियों का प्रेम भाव मुझे आजीवन अपनेपन की याद दिलाता रहेगा

 मेरे दादा श्री की जन्मस्थली पिपलोदा द्वारकाधीश से मुझे अपार प्रेम और भाव प्राप्त हुआ यहां के पीताओं और माता के अपार प्रेम से में अभीभूत हूं।

साथ ही दिनांक 21/1/ 2025 को पंच कुंडी महायज्ञ का आयोजन एवं अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ दिनांक 22/1/2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।