डूंगरपुर:आज मनाया जाएगा विश्व पर्यवारण दिवस

डूंगरपुर:आज मनाया जाएगा विश्व पर्यवारण दिवस

डूंगरपुर:आज मनाया जाएगा विश्व पर्यवारण दिवस
डूंगरपुर:आज मनाया जाएगा विश्व पर्यवारण दिवस

सभापति ने कार्यक्रम को लेकर पार्षदों की ली बैठक

सुरपुर मोक्षधाम पर शहर के 40 वार्डो के प्रबुद्धजन आज लगाएंगे पुनीत वृक्ष

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर - पर्यावरण में शहरी स्वच्छता से शहर को स्वच्छ रखने वाली निकाय ने पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है जिसकी बदौलत आज हमारा सहूर हरियाली की चादर ओढ़े हुए है इसी क्रम को बनाये रखने के उद्देश्य से आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्य्रकम की शुरुवात करेंगे। शुक्रवार को नगरपरिषद सभापति ने समस्त पार्षदों की बैठक ली और बैठक में कहा कि नगरपरिषद पर्यावरण सरंक्षण को लेकर कटिबद्ध है उसको लेकर शहर स्वच्छता को बनाये रखना,शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाये रखना,शहर को ओडीएफ फ्री बनाये रखने सहित शहर को हरा भरा बनाये रखने हेतु शहर में वृक्षारोपण किया है। उन्होंने कहा कि आज इस समय में पर्यावरण की महत्वता को हमने करीब से जाना है क्योकि हमने कोविड जैसी बिमारी में ऑक्सीजन की कमी को करीब से देखा है और बिना ओक्सिजन के अपनों को भी खोते हुए देखा है,अगर प्राकर्तिक वातावरण को हरा भरा और ऑक्सीजन जनित वृक्षों की मात्रा को अधिक से अधिक लगाया जाए तो भविष्य में हमें ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी। इस पर्यावरण दिवस पर स्वयं भी शपथ लेवे और अपने वार्डवासियों को भी वृक्ष लगाने और उनके सरंक्षण की जिम्मेदारी की शपथ दिलाये और पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने में सारथि की भूमिका निभाए। सभापति ने कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर भी पार्षदों से कहा कि अभी कोरोना गया नहीं और हमें लापरवाह नहीं बनना हैं इसके लिए हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दुसरो कजो भी सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित करते रहना है,बिना मास्क पहने हुए लोगो को टोकना है और उसे मास्क लगाने हेतु पाबंद करना है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहार कहर बनकर नहीं आये और इस लहर से हमारे बच्चो को सबसे अधिक ख़तरा है इसलिए बहुत सावधानी से और सुरक्षा के साथ अपने और अपने वार्डवासियों को रहने हेतु जागरूक करे। इस अवसर पर उपसभापति सुदर्शन जैन कहा कि इस बार नगरपरिषद शहर के प्रबुद्धजन से वृक्ष लगाकर नई पीढ़ी को सन्देश देने हेतु उनके हाथो से बिल्व पत्र और पीपल के वृक्ष लगवा रही है,सभी वार्डो से पार्षदों के द्वारा प्रबुद्धजनो के नाम आ गए है,उन्होंने कहा कि आज सुबह 10.30 बजे सुरपुर मोक्षधाम रोड पर नगरपरिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा जिसमे 40 प्रबुद्ध नागिरको से वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्य्रकम की शुरुवात की जायेगी और सभी वृक्षो पर प्रबुद्ध नागरिको के नाम लिखे जायेगे।  इस अवसर पर पार्षद धनपाल जैन,सूर्यसिंह राठोड,भानु सेवक,नरेश यादव,डायालाल पाटीदार,कांतिलाल कोटेड,राजेश रोत,फरजाना,प्रियंका रोत,होजेफा खांडवाला,भूपेश शर्मा,जितेंद्र भोई,हुमेरा बानू,बाबूलाल श्रीमाल,राजीव चौबीसा,भरत जोशी,जयेश लोधावरा,अशोक चौबीसा,हिना जोशी,भावना राव,मोहनलाल जैन,नितिन चौबीसा,पंकज जैन मौजूद रहे।