ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद में आयोजित l

ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद में आयोजित l

ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद में आयोजित l
ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद में आयोजित l

ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद में आयोजित l

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान l


कुँआ --ओबीसी अधिकार मंच की बैठक धरियावद क्षेत्र में आज 24 अक्टूबर को रखी गई जिसमें ओबीसी वर्ग में आने वाले सभी समाजों से उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।  बैठक में सर्वप्रथम बताया गया कि ओबीसी व एमबीसी को संवैधानिक आरक्षण से टीएसपी क्षेत्र में वंचित रखा गया है जिस कारण से राज्य में विभिन्न परीक्षाओं में मिलने वाली छूट से टीएसपी का ओबीसी व एमबीसी वर्ग वंचित है।  राज्य में मिलने वाली छूट का प्रावधान टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी व एमबीसी वर्ग हेतु लागू कराने के लिए समस्त ओबीसी-एमबीसी  वर्ग में आने वाली जातियों ने ओबीसी अधिकार मंच का समर्थन किया ।
 बैठक को ओबीसी अधिकार मंच के संरक्षक नाथूलाल पाटीदार, मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल, वीरेन्द्र टेलर, भगवतीदास वैष्णव, सुभाष पाटीदार, प्रमोद पंचाल, हरगोविन्द चौधरी, रागिनी चौधरी, मोहन कुमावत, प्रवीण चौधरी, दिनेश शर्मा व अन्य ने संबोधित किया।
बैठक के पश्चात ओबीसी अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव धरियावद के भाजपा उम्मीदवार खेतसिंह मीणा को, निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद डामोर, बहुजन मुक्ति मोर्चा के रामसिंह डामोर को ओबीसी अधिकार मंच का मांगपत्र सौंपा व ओबीसी अधिकार मंच आगे धरियावद विधानसभा उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों को अपना मांग पत्र सौपेगा।
ओबीसी अधिकार मंच ने टीएसपी में ओबीसी-एमबीसी को राज्य में मिलने वाली छूट को टीएसपी के ओबीसी-एमबीसी हेतु लागू कराने की मांग करते हुए 17 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।
बैठक में डांगी पटेल, गुजराती वागडिया पाटीदार,  पंचाल समाज, लोहार समाज, कचेलिया तेली समाज, चौधरी कलाल समाज,  सुथार समाज,  दर्जी समाज, कुमावत समाज, कंसारा समाज, राव समाज, गोस्वामी समाज, वैष्णव समाज, माली समाज, गुर्जर समाज, लबाना समाज, रेबारी समाज, बंजारा समाज व ओबीसी एमबीसी में आने वाली जातियो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच के प्रवक्ता लोकेन्द्र गुर्जर ने दी।