कुँआ--ग्राम पंचाकुँआ मे राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे जनसुनवाई आयोजित।
जनसुनवाई आयोजित।
कुँआ--ग्राम पंचाकुँआ मे राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे जनसुनवाई आयोजित।

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ--ग्राम पंचायत कुंआ में राजीव गांधी सेवा केंद्र में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी श्री श्रीकांत जी व्यास विकास अधिकारी महेश जी आहारी तहसीलदार देवचंद बुनकर ग्राम विकास अधिकारी भावेश गामोट सरपंच शर्मिला डामोर उपसरपंच रंजीता कलाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे
सभी विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया
महिला एवं बाल विकास विभाग बिजली विभाग लोक कल्याण विभाग के कर्मचारियो के अनुपस्थित रहने पर उपखण्ड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित कार्मिको को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
उपखंड अधिकारी श्री श्रीकांत व्यास ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देने के साथ कार्यक्रम का समापन किया
Rakesh Kumar kalal kunwa
