डीएसटी ने कार्यवाही करते लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त,एक आरोपी किया डिटेन
डीएसटी ने कार्यवाही करते लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त,एक आरोपी किया डिटेन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूँगरपुर। जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध रूप से गुजरात जा रही लकडियो से भरा एक ट्रक को जब्त किया। हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह ने बताया मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर सुबह मोतली हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकवाकर तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर लकड़िया भरी हुई पायी गई। ट्रक चालक से परिवहन सम्बधित कोई कागजात नहीं होने पर ट्रक मय चालक हरीश पुत्र प्रताप सिंह निवासी गड़ा मोरया को डिटेन कर सदर थाना को सुपुर्द किया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कानी महावीर,यशपाल सिंह, मुकेश,पकंज मौजूद थे।