विधायक जोहरी लाल मीणा ने छात्राओं के लिए महविघालय में विकास कराने की घोषणा की

कॉलेज में एक उच्च स्तर की लाइब्रेरी बन सके इसके लिए समिति के कोष से करीब 10 लाख रुपए के फंड का प्रस्ताव लिया जिससे लाइब्रेरी में अच्छा फर्नीचर, लाइट और नई पुस्तकें मंगवाई जा सके कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए 5 सुरक्षा गार्डों के प्रस्ताव लिए गए

 विधायक जोहरी लाल मीणा ने छात्राओं के लिए महविघालय में विकास कराने की घोषणा की
विधायक जौहरीलाल मीना और उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना
 विधायक जोहरी लाल मीणा ने छात्राओं के लिए महविघालय में विकास कराने की घोषणा की
 विधायक जोहरी लाल मीणा ने छात्राओं के लिए महविघालय में विकास कराने की घोषणा की

विधायक जोहरी लाल मीणा ने छात्राओं के लिए महविघालय में विकास कराने की घोषणा की

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

महिला छात्रावास में मेस की सुविधा प्रदान की जावे। छात्राओं को डाइट बेसिस पर उच्च गुणवत्ता का खाना प्रदान किया जावे। मेस का प्रबंधन कॉलेज लेक्चरर और छात्राओं की एक समिति द्वारा देखा जावे। कॉलेज राजगढ़ में महिला छात्रावास को तरफ करीब 5 लाख रुपए की लागत से लाइट व्यवस्था की जावे ताकि छात्रावास और खेल मैदान में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी हो जिससे छात्राओं को सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके। हॉस्टल में पानी की सुविधा हेतु एक नवीन बोरिंग हेतु बजट की व्यवस्था की।कॉलेज में एक उच्च स्तर की लाइब्रेरी बन सके इसके लिए समिति के कोष से करीब 10 लाख रुपए के फंड का प्रस्ताव लिया जिससे लाइब्रेरी में अच्छा फर्नीचर, लाइट और नई पुस्तकें मंगवाई जा सके। कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए 5 सुरक्षा गार्डों के प्रस्ताव लिए गए। रूसा के द्वारा बनाए जा रहे पीजी सेक्शन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। कॉलेज में स्पोर्ट्स क्षेत्र में प्रत्येक प्रकार के खेल हेतु पर्याप्त और नवीन उपकरण खरीदने हेतु समिति के फंड से प्रस्ताव लिए गए। कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा हेतु प्रस्ताव लिए गए। कॉलेज में कैंटीन और पर्याप्त पार्किंग सुविधा हेतु समिति के फंड से प्रस्ताव लिए गए।कॉलेज में एक नवीन 100 सीट क्षमता का महिला छात्रावास के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति हेतु विधायक महोदय द्वारा प्रयास करने का प्रस्ताव लिए गया। कॉलेज में वर्तमान में केवल 42 सीट की क्षमता का महिला छात्रावास संचालित है जिसमे करीब 15 लाख रुपए की लागत के दो और कमरे बनाने का प्रस्ताव लिया गया।