पशु पालको ओर किसानों को कराया डेयरि भ्रमण l

पशु पालको ओर किसानों को कराया डेयरि भ्रमण l

पशु पालको ओर किसानों को कराया डेयरि भ्रमण l

पशु पालको ओर किसानों को कराया डेयरि भ्रमण l

kTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान

कुँआ--- जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा के तहत डीएस ग्रुप के आर्थिक सहयोग से संचालित मंथन परियोजना के तहत सीमलवाड़ा परिक्षेत्र के वक्तापुर व झलाई से 32 प्रगतिशील पशुपालकों व किसानों का दूसरे चरण का भ्रमण बुधवार को करवाया। परियोजना अधिकारी धनराज लबाना व सुरेश यादव ने बताया कि पशुपालन क्षेत्र में आर्थिक बदलाव व नवाचारों को लेकर अग्रणी पशुपालको को राज डेयरी फार्म खड़गदा का भ्रमण करवाया गया। इसके तहत पशुपालकों को पशुपालन की दिशा में दीर्घकालीन सोच व पशुपालन से स्थाई आजीविका विकसित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डेयरी प्रबंधक अब्बास भाई ने मुर्गी पालन, बकरी पालन सहित गाय एवं भैंसों की उन्नत नस्ल पशुपालन क्षेत्र में आजीविका को सशक्त बनाने पर जानकारी दी। साथ ही मवेशियों के लिए कम समय में तैयार होने वाले अजोला, नेपियर, रिजगा चारे की किस्मों व लाभ बताएं।